दमोह। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील का शहर में भी व्यापक असर रहा. यहां के लोगों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई. शाम के 5 बजते ही शहर के गली-मोहल्लों से आवाजें आने लगी और लोगों ने अपनी छत पर खड़े होकर तालियां और थालियां बजाकर सेवा कार्य में लगे लोगों का आभार माना.
शहरवासियों ने किया 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन, दिनभर घरों में कैद रहे लोग - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील को दमोह के लोगों ने मानते हुए आज खुद को दिनभर घरों में कैद रखा. इसके बाद शाम के 5 बजते ही अपनी छत पर खड़े होकर सबने तालियां और थालियां बजाई.
![शहरवासियों ने किया 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन, दिनभर घरों में कैद रहे लोग Citizens support 'Janata curfew'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6508624-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
शहरवासियों ने दिया 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन
शहर के बच्चों को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बात याद है और उनकी बात को मानकर वो रात 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकले. जो लोग जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ रहे हैं, उनका धन्यवाद किया है.
Last Updated : Mar 22, 2020, 10:22 PM IST