मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल से भटका चीतल गांव में आया, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा - chital came village

दमोह के सगौनी वन परिक्षेत्र से चीतल गांव में घुस आया, चीतल को गांव में देख उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया. गांव के लोगों ने चीतल को बचाया और वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद चीतल को पकड़कर फिर से जंगल में छोड़ दिया गया.

chital came from the forest to the village
जंगल से गांव में आया चीतल

By

Published : Jun 20, 2021, 10:58 PM IST

दमोह।जिले के सगौनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परस्वाहा गांव में रविवार सुबह एक चीतल जंगल से भटक कर गांव की सीमा में पहुंच गया. जैसे ही कुत्तों ने चीतल को देखा तो उसके पीछे लग गए. अपनी जान बचाते हुए चीतल गांव की गलियों में उछलता-कूदता गांव में लोगों के बीच पहुंच गया. जहां कुछ लोगों ने चीतल की जान खतरे में देख उसे एक कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी.

वहीं वन्य प्राणी के रहवासी इलाके में होने की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने मौका स्थल पहुंच गई और चीतल को मशक्कत के बाद कमरे से सकुशल निकालकर अपने कब्जे में लिया. रेंजर और वनकर्मियों की टीम वाहन की मदद से चीतल को खेड़ार बीट के कूप क्रमांक 10 पहुंची. जहां पर जंगल में चीतल को सुरक्षित छोड़ दिया.

करंट लगा कर चीतल का शिकार, मांस के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चीतल स्वस्थ था. सिर्फ कुत्तों ने उसे खदेड़ा, इस वजह से डरकर गांव के एक घर में घुस गया था. यदि समय रहते चीतल को कुत्तों के चंगुल से नहीं बचाया जाता तो कुत्ते उसे नुकसान पहुंचा सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details