दमोह। जिले के ग्रामीण अंचल में बाल विवाह के बढ़ रहे हैं मामले. नोहटा थाने के हिनोती खेत सिंह मे पथरिया थाने के एक गांव की नाबालिग बालिका की पुलिस व चाइल्ड लाइन टीम ने शादी रोकी. जिले में बाल विवाह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। किशोर पुलिस इकाई चाइल्ड लाइन टीम अब तक जिले में एक सप्ताह के अंदर 6 से अधिक बाल विवाह रोक चुकी है.
दमोह जिले के ग्रामीण अंचलों में बाल विवाह के बढ़ते मामले, पुलिस रुकवा रही शादी - child help line and police
बीते कुछ दिनों से ग्रामीण अंचलों से बाल विवाह होने की शिकायतें मिलने पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्डलाइन द्वारा कार्यवाही कर बाल विवाह रोकने में लगी हुई है.अब तक जिले में एक सप्ताह के अंदर 6 से अधिक बाल विवाह रोक चुकी है.
कोरोना काल में बालविवाह के 4 दिन में सामने आए 9 मामले, केस दर्ज
बाल-विवाह के बढ़ते मामले
बीते कुछ दिनों से ग्रामीण अंचलों से बाल विवाह होने की शिकायतें मिलने पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्डलाइन द्वारा कार्यवाही कर बाल विवाह रोकने में लगी हुई है. किशोर पुलिस इकाई की प्रभारी प्रतिभा चौबे एवं चाइल्ड लाइन से अजीता तिवारी ने बताया कि नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम हिनौती खेतसिंह में एक अन्य नाबालिग बालक के विवाह की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया गया साथ ही परिजनों को समझाया गया कि नाबालिग बालक का विवाह कानूनन अपराध है. दूसरे मामले में पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम नदरई में एक नाबालिग बालिका के विवाह की सूचना प्राप्त होने पर विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं पथरिया थाना से पुलिस टीम के द्वारा तत्काल रात्रि 10 बजे मौके पर पहुंचकर नाबालिग बालिका का विवाह होने से रोका गया. नाबालिग बालिका ने बताया कि वह अपनी शादी कच्ची उम्र में नहीं चाहती थी. जबकि बालिका के परिजन नाबालिग बालिका की शादी जबरन कराना चाहते थे.