दमोह। अधूरे पड़े शौचालय में गिरने से एक मासूम की मौत हो गयी है. मामला पथरिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है. शौचालय का गड्डे बारिश की वजह से लबालब भर गया था. इस दौरान वहां खेल रहा तीन साल का बच्चा उसमें जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने गांव के सरपंच और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सरपंच-सचिव की लापरवाही से गयी मासूम की जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - शौचालय निर्माण में लापरवाही
अधूरे पड़े शौचालय में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गयी है. बारिश की वजह से गड्ढा भरा हुआ था. मामले में परिजनों ने गांव के सचिव और सरपंच पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जब बच्चा शौचालय के गड्ढे में गिरा तब उसका पिता मजदूरी करने गया था, जबकि बच्चे की मां घर में शौचालय नहीं होने से बाहर शौच के लिए गयी थी. घर में तीन साल का मासूम खेलते-खेलते शौचालय के गड्ढे में जा गिरा. जब बच्चे की मां घर पहुंची तो मासूम का शव गड्ढे में तैरता दिखा, जिसके बाद तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से ही परिजनों के अलावा ग्रामीणों में भी रोष है. ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगया है. ग्रामीणों का कहना है कि समय पर शौचालय बन गया होता तो मृतक की मांग न तो शौच के लिए बाहर जाती और न ही उसके बच्चे की मौत होती.