दमोह। जनपद पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया, जिसमें लाइव वीडियो प्रसारण द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से बातचीत की. इस दौरान सभी किसानों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य कैबिनेट मंत्री के उद्धबोधन को सुना.
सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, नायब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, रविशंकर वाजपेयी की उपस्थिति में सम्पन हुआ. कार्य्रकम में सभी हितग्राही किसानों को योजना के लाभ सबन्धी प्रमाण पत्र वितरित किये गए.
तहसीलदार अरविंद यादव ने कहा कि इससे पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से साल में 6 हजार रुपये मिलते ही थे. साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब साल में चार हजार रुपये और दिए जाएंगे. इस योजना में सालभर में दो बार किसानों का वेरिफिकेशन किया जाएगा.