दमोह। नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सीताबाबरी मुक्तिधाम परिसर में अवैध कब्जा कर पक्के मकान बनाकर रहने वाले लोगों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिसमें से कुछ लोगों के मकान जेसीबी की मदद से गिरा दिए गये और कुछ को अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया है.
श्मशान की जमीन पर अवैध कब्जा किया जमींदोज मुक्तिधाम की जमीन पर रह रहे लोगों का कहना है कि सीता बाबली मुक्तिधाम में बीते कई दिनों से जावेद ने स्थानीय लोगों को जमीन का लालच देकर मुक्तिधाम की जमीन पर एक दर्जन लोगों को कब्जा कराके मकान बनवा दिये. जिसमें से कई लोग यहां पर रहने भी लगे थे.
प्रशासन को मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका एवं तहसील कार्यालय की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से रिहायशी मकानों को जमींदोज कर दिया. जिन मकानों में लोग रहने लगे थे, उनको खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया गया है. बारिश के मौसम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते अतिक्रमण करने वालों ने पहले तो कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन बाद में प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग करना शुरू कर दिया.
तहसीलदार एवं सीएमओ ने बताया कि मुक्तिधाम की जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं किया जा सकता. साथ ही जिन लोगों ने यहां पर कब्जा किया था, उनको हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है.