मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग,  पांच लाख से अधिक का नुकसान - आगजनी की घटना

हटा नगर में एक आगजनी की घटना हुई है. जिसमें करीब 5 लाख रुपये का नुकसान होना बताया गया है.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 12, 2019, 1:44 AM IST

दमोह। हटा नगर स्थित चंडी जी मंदिर के नजदीक स्थित एक ऑटो पाटर्स की दुकान में भीषण आ लग गई है. देर रात हुई इस आगजनी की घटना में 5 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होना बताया गया है. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग किस वजह से लगी ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

आग इतनी भयंकर थी की दुकान के अंदर तो दूर उसके पास भी कोई नहीं जा पा रहा था. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि दुकान से कुछ ही दूरी पर अन्य दुकाने ऐसी थीं, जहां गैस सिलेंडर रिफलिंग का कार्य भी किया जाता है.

दुकान मालिक हरिओम दुबे के मुताबिक रोज की तरह शुक्रवार को शाम 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर गए थे. कुछ समय बाद ही दुकान में आग लग गई. सूचना पर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो दुकान से आग की भयंकर लपटे उठती दिख रही थीं.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

दुकान मालिक के अनुसार दुकान में ड्राज में करीब 65 हजार रुपए की नगदी रखी थी. इसके अलावा मशीनरी, स्पेयर पा‌र्ट्स, आटो पार्ट्स, कुछ बाइक और टूल्स थे. इस घटना में पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होना बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details