दमोह। हटा नगर स्थित चंडी जी मंदिर के नजदीक स्थित एक ऑटो पाटर्स की दुकान में भीषण आ लग गई है. देर रात हुई इस आगजनी की घटना में 5 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होना बताया गया है. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग किस वजह से लगी ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.
आग इतनी भयंकर थी की दुकान के अंदर तो दूर उसके पास भी कोई नहीं जा पा रहा था. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि दुकान से कुछ ही दूरी पर अन्य दुकाने ऐसी थीं, जहां गैस सिलेंडर रिफलिंग का कार्य भी किया जाता है.