दमोह।प्रदेश में क्राइम का ग्राफ कम होने की वजह बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में दमोह जिले में मासूम बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है. यहां कुछ जागरुक लोगों ने बच्ची की अपहरण की कोशिश को नाकाम बना दिया. पुलिस ने मुताबिक एक युवक बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर पहाड़ की तरफ ले जा रहा था. तभी उसे आसपास के लोगों ने देखा और उससे पूछताछ करने लगे जब युवक लोगों के सवाल के जबाव नही दे पाया तो उन्हें शक हुआ और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
दमोह में बच्ची को किडनैप करने की कोशिश, दुकानदार की सजगता से नाकाम हुआ आरोपी का प्लान - case of kidnapping of masus came out in damoh
दमोह जिले में मासूम बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है. यहां कुछ जागरुक लोगों ने बच्ची की अपहरण की कोशिश को नाकाम बना दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक जटा शंकर कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की 2 बच्ची किराना दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी. इसी दौरान 3 साल की मासूम को एक युवक द्वारा अपने कंधे पर बैठाकर उसे ले जाने की कोशिश करने लगा. लेकिन पास में ही एक किराना दुकान ने बच्चियों को पहचान लिया. जब युवक को रोका गया तो उसने बच्ची को उसके कंधे से उतार दिया और उसके साथ ही लोगों ने एक जुट होकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके बाद भी उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.