मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान में बंद बारेलाल से मिलने में सरकार कर रही मदद, बनवाया जाएगा परिजनों का पासपोर्ट - प्रशासन

दमोह के बारेलाल के पाकिस्तान में मिलने की खबर आने के बाद सरकार परिजनों को पहचान करने के लिए पाकिस्तान भेजने की तैयारी कर रही है.

पाकिस्तान में बंद बारेलाल से मिलने मदद कर रही सरकार

By

Published : Nov 24, 2019, 4:13 PM IST

दमोह। जिले के युवक बारेलाल आदिवासी के पाकिस्तान में बंद होने की खबरें सामने आ रही हैं. जिसके बीच अब प्रशासनिक तौर पर परिजनों को पाकिस्तान भेजने के लिए पासपोर्ट की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से पहल की गई है. कलेक्टर ने सीएम के ट्वीट के बाद परिजनों से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

पाकिस्तान में बंद बारेलाल से मिलने मदद कर रही सरकार


बता दें कि बारेलाल मानसिक रूप से दिव्यांग है. दरअसल 2017 में दमोह से गुम जाने के बाद बारेलाल आदिवासी पाकिस्तान पहुंच गया था. जिसके बारे में गृह मंत्रालय एवं पीएचक्यू द्वारा जानकारी मांगे जाने के चलते बारेलाल के पाकिस्तान में होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं अब प्रशासनिक स्तर पर भी बारेलाल की पहचान करने के लिए उसके परिजनों को पाकिस्तान भेजने के लिए प्रशासनिक तौर पर कवायद शुरू कर दी गई है.

जिसके तहत कलेक्टर ने परिजनों से मुलाकात कर बारेलाल की मां लक्ष्मी बाई और बेटे पदम आदिवासी का पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. साथ ही मध्यप्रदेश शासन एवं केंद्र सरकार के द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के विषय में भी परिजनों को अवगत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details