मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'शाहीनबाग' में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन, कैंडल मार्च निकाल मृतकों को दी श्रद्धांजलि - candil march in damoh

दमोह में मुस्लिम समाज के लोगों ने CAA व NRC के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवा दी.

candil-march-out-against-caa-and-nrc-in-damoh
कैंडिल मार्च

By

Published : Feb 11, 2020, 10:09 AM IST

दमोह। जिला मुख्यालय के मुर्शीद बाबा मैदान में इन दिनों शाहीन बाग की तर्ज पर नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, CAA का विरोध करते हुए जिन लोगों की मौत हो गई थी, उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.

CAA व NRC के विरोध में कैंडिल मार्च

CAA-NRC के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के शाहीनबाग में एक मासूम की मौत हो गई थी, इसके अलावा जिन लोगों ने इस प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवाई है. उनको याद करते हुए शहर के नूरी नगर से कैंडल शांति मार्च निकाला गया. जो इकरार तिराहे तक गया. कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए और सभी लोगों को याद करते हुए उनके हक में दुआ की.

दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर शहर में भी बीते 21 दिनों से NRC व CAA के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है, इसी कड़ी में मुस्लिम नौजवानों ने शान्ति मार्च निकाला, इस मार्च के दौरान मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकों सहित युवाओं और बच्चों की मौजूदगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details