दमोह। जबेरा नगर के पोषण पुनर्वास केंद्र में शनिवार को कुपोषित बच्चों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 42 बच्चे स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 22 बच्चे अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी में पाए गए, वहीं 3 बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य बच्चों को जल्द से जल्द भर्ती करने का आश्वासन दिया गया है.
कुपोषित बच्चों के लिए शिविर का आयोजन, 22 बच्चे मिले अति कुपोषित - स्क्रीनिंग
दमोह के जबेरा नगर में आज कुपोषित बच्चों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया, जहां बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई, साथ ही अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
कुपोषित बच्चों के लिए शिविर
दो साल की कुपोषित बच्ची, वजन चार किलो 700 ग्राम, तीन और मामले आए सामने
शिविर में स्वास्थ्य विभाग से सीबीएमओ डॉ डीके राय, डॉ गीता वर्मा,नीति आयोग से केएल मसीह, एनआरसी से पोषण प्रशिक्षक क्रांति अहिरवार ,एएनएम रविता जैन ,महिला बाल विकास सुपरवाइजर दीपा कोरी ,सुनीता जैन, कृष्णा नामदेव एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये एवं आशाकार्यकर्ता भी कुपोषित बच्चों को लेकर एनआरसी में उपस्थित रहीं.