दमोह।कैबिनेटमंत्री बिसाहूलाल सिंह आज अल्पर प्रवास पर दमोह पहुंचे. जहां उन्होंने समन्ना के पास स्थित मिडवे पर पौधारोपण किया. कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. साथ ही आगामी दिनों में मजबूती के साथ प्रदेश में जनता के लिए काम करने की बात कही.
बीजेपी बड़ा परिवार है थोड़ा तो चलता रहता है सब ठीक हो जाएगा- मंत्री बिसाहूलाल सिंह - बिसाहूलाल सिंह दमोह पौधारोपण
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से भी बात की.
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो भी जिम्मेदारी देंगे उसे वे पूरी तरह से निभाएंगे. वहीं शिवराज कैबिनेट विस्तार पर अंदरूनी नाराजगी पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल बनाना सीएम का अधिकार है. जहां तक नाराजगी की बात है तो बीजेपी एक बड़ा परिवार है और बड़े परिवारों में थोड़ा बहुत चलता रहता है. सब सही हो जाएगा. इसके अलावा उन्हें दमोह के बीजेपी जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.