मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी के बाद दमोह-जबलपुर हाइवे पर बस हादसा, 50 से अधिक यात्री घायल - राधा ट्रेवल्स

गुरुवार सुबह दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर एक बस और ट्राला आपस में टकरा गए. हादसे में 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, घायलों में स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं.

Bus accident
बस हादसा

By

Published : Mar 25, 2021, 6:08 PM IST

दमोह।दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर गुरुवार सुबह एक बस और ट्राला की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में बस सवार करीब 60-70 यात्रियों में से 50 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिसमें लगभग 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बस हादसा

स्कूली छात्र-छात्राएं भी घायल

सड़क हादसे का शिकार हुई बस दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी और यह हादसा विदारी घाटी की मोड़ पर हुआ है. हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, इसमें अधिकांश स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हैं. साथ ही अन्य करीब 45 घायल यात्रियों को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

हादसे से लगा हाइवे पर जाम

प्रशासन को हादसे की सूचना मिलते ही जबेरा के टीआई कमलेश तिवारी और तहसीलदार अरविंद यादव घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस बल के साथ बस में सवार घायल यात्रियों को निकाला गया. इस भीषण सड़क हादसे के कारण स्टेट हाइवे पर भारी जाम भी लग गया था, जिसे पुलिस बल द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया. वहीं, हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्राला के परखच्चे उड़ गए और बस चालक भूपेंद्र को भी गम्भीर चोट आई है.

परिवहन विभाग ने बिना परमिट की ओवरलोड बस पकड़ी

राधा ट्रेवल्स की थी बस

दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर गुरुवार सुबह सड़क हादसे में शिकार हुई बस राधा ट्रेवल्स की थी और इस हादसे में बस और ट्राला चालक को गंभीर चोट आई है. हादसे में ट्राला के चालक और क्लीनर ट्राला में फंस गए थे, जिसके बाद पुलिस बल ने जेसीबी की मदद से उन्हें वहां से निकाला है.

सीधी हादसे के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक

प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पिछले महीने सीधी में एक बड़ा बस हादसा हुआ था, जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बावजूद प्रशासन ने सबक नहीं लिया. और आए दिन इस तरह के बस हादसे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details