मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेली जलवा महोत्सव का हुआ आगाज, कलाकार दिखाएंगे अपना जौहर - बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार

रविवार शाम शहर में बुंदेली जलवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया. ये आयोजन तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान मंच पर बुंदेली कलाकर अपनी कला का जौहर दिखाएंगे.

बुंदेली जलवा महोत्सव का शुभारंभ

By

Published : Oct 14, 2019, 7:48 AM IST

दमोह। शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर लगातार जारी है. देर शाम बुंदेली जलवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया. ये आयोजन बुंदेलखंड की कला को मंच देने के लिए आयोजित किया जाता है, जो आगामी तीन दिनों तक चलेगा. आयोजन का शुभारंभ शहर के तहसील मैदान में किया गया.

इस दौरान दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी, पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार और दमोह संसदीय क्षेत्र की बंडा विधानसभा सीट से विधायक तंवर सिंह लोधी भी मौजूद रहे. दमोह के तहसील मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए लोग मंचीय कार्यक्रमों के अलावा मेले का लुत्फ भी उठा सकेंगे.

बुंदेली जलवा महोत्सव का शुभारंभ

तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बुंदेलखंड की कलाओं को दिखाया जाएगा. जिसमें बुंदेलखंड के अलावा देश के अन्य इलाकों से आए कलाकार भी शिरकत करेंगे और इस मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. आयोजन के दौरान विधायकों ने इस तरह के कार्यक्रमों से जिले की जनता को कला से रू-ब-रू होने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details