दमोह। अपने बयानों और तीखे तेवरों के लिए सुर्खियों में रहने वाली बीएसपी विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर पुरानें अंदाज में दिखी. बीते दो महीनों से विधायक थोड़ी शांत नजर आ रही थी, लेकिन पथरिया के स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर वे एक्सन मोड में आ गई है. बसपा विधायक रामबाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक डॉक्टर को पैसठ रुपए के लिए धमकाया और डॉक्टर से पैसे वापस कराए.
बीएसपी विधायक रामबाई का वीडियो हुआ वायरल, सरकारी डॉक्टर को दी धमकी, ये है मामला
दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आई. जहां उन्होंने एक डॉक्टर को जमकर हड़काते हुए एक मरीज के पैसठ रुपए वापस कराए. बीएसपी विधायक इससे पहले भी कई बार सरकारी कर्मचारियों को हड़काते हुए नजर आ चुकी है.
मामला रामबाई सिंह के विधानसभा क्षेत्र पथरिया के सरकारी अस्पताल का है. विधायक रामबाई सिंह को किसी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है, जबकि अस्पताल में मुफ्त दवाइयां दी जाती है. जानकारी मिलते ही विधायक रामबाई अस्पताल पहुंच गई. जहां उन्हें पता चला कि किसी मरीज से एक डॉक्टर ने दवा के बदले पैसठ रुपए लिए हैं. जिस पर डॉक्टर ने हंगामा करते हुए तत्काल मरीज के पैसे वापस दिलाए. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई.
बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के एक्शन मोड में आने का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप के हालात है. कमलनाथ सरकार बनने के साथ ही रामबाई से पथरिया विधानसभा ही नहीं जिले की चारों विधानसभाओं में पहुंचकर अपने दबंग अंदाज के चलते सरकारी कर्मचारियों की परेशानी का सबब बन जाती है. यह पहला मौका नहीं जब वह किसी को हड़काते हुए नजर आई हो इससे पहले भी कई बार वह इसी अंदाज में नजर आ चुकी है.