मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलितों के घर खाना खाकर सीएम कर रहे दिखावा: राम बाई - Ram Bai targets Shivraj

विधायक राम बाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष किया है. बसपा विधायक ने दलितों के घर खाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

MLA Ram Bai
विधायक राम बाई

By

Published : Feb 28, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 5:26 PM IST

दमोह।पथरिया से बसपा विधायक राम बाई चर्चाओं में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ बयान देती रहती है. लेकिन उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दलितों के घर खाना खान को लेकर बड़ा हमला बोला है. राम बाई ने कहा कि जिसके मन में खोट होता है वहीं दिखावे की राजनीति करता है. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि शादी विवाह या किसी गरीब के घर कोई मंत्री मिनिस्टर खाना खाता है या पानी पीता है तो उसकी खबर छप जाती है, टीवी चैनल में खबर लग जाती है लेकिन किसी के हृदय में आपके लिए प्रेम है तो रोटी खाकर दिखावा करने की क्या जरूरत है.

दूसरे चरण में 186 संस्थानों में 71 लाख सीनियर सिटीजन को लगेगी वैक्सीन

दिखावा क्यों

उन्होंने कहा कि जब किसी गरीब के घर पर कोई रोटी खाता है तो फोटो क्यों छप जाती है कि जमीन पर बैठकर रोटी खाई, फलाने ने खाई, रामबाई ने खाई. जब किसी अमीर के यहां रोटी कोई खाता है तब तो नहीं बताता की रोटी खाई है. राम बाई यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि वह अपने गांव सिमरी में जब छोटी थी तो दलितों के साथ बकरियां भी चराती थीं और रोटी भी खाती थीं.

सदन में संपत्ति ब्यौरा पेश नहीं! अपना ही नियम भूली सरकार

राम बाई के बयान के मायने

यहां इस बात को समझना जरूरी है कि आखिर बसपा विधायक राम बाई ने ऐसा क्यों कहा. दरअसल दमोह दौरे पर शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, मन्नूलाल अहिरवार के घर भोजन करने गए थे. उन्होंने वहां जमीन पर बैठकर भोजन किया था. सूत्रों का कहना है कि राम बाई के एक निजी कार्य को सीएम ने करने से मना कर दिया था. क्योंकि उस मामले में पहले ही सरकार की बहुत किरकिरी हो चुकी है. जिसके बाद रामबाई की नाराजगी कटाक्ष के रूप में सामने आई है. बता दें कि विधायक राम बाई पथरिया में संत रविदास महाराज की 664वीं जयंती के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी.

Last Updated : Feb 28, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details