मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री पर बरसीं दबंग विधायक रामबाई, कहा- प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई - सरकारी अस्पताल पथरिया और बटियागढ़

दमोह जिले के पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह ने मंत्री तुलसी सिलावट पर आरोप लगाए हैं. विधायक का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री का रवैया ठीक नहीं है. लोगों की शिकायतें ना सुनने के कारण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं.

rambai singh attack health minister tulsi silawat
स्वास्थ्य मंत्री पर BSP विधायक ने लगाए आरोप

By

Published : Dec 23, 2019, 10:15 AM IST

दमोह। मध्यप्रदेश में सरकार को समर्थन देने वाली BSP विधायक रामबाई सिंह ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री का रवैया ठीक नहीं है. लोगों की शिकायतें ना सुनने के कारण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं.


अक्सर अपने बयानों और कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह के निशाने पर अबकी बार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट हैं. बसपा विधायक ने मीडिया के सामने खुले रूप से आरोप लगाए हैं कि स्वास्थ्य मंत्री का कामकाज ठीक नहीं है. बार-बार विधायक उनसे शिकायत करते हैं, लेकिन वो किसी की सुनते नहीं हैं और पूरे प्रदेश में सिर्फ इसी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्री पर BSP विधायक ने लगाए आरोप


रामबाई का ये गुस्सा और जुबान पर आई हकीकत के पीछे की वजह उनके विधानसभा क्षेत्र के दो सरकारी अस्पताल पथरिया और बटियागढ़ में नसबंदी शिविर में आई अव्यवस्थाएं हैं. नसबंदी कराने आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ. जब ये तस्वीरें सामने आईं तो विधायक का भड़कना लाजमी भी है. मीडिया ने उनसे सवाल किए तो रामबाई सिंह ने अपना दर्द कैमरे के सामने बयां किया और साफ कहा की शिकायत करने के बाद अपनी मस्ती में मस्त रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री किसी पर भी ध्यान नहीं देते.


विधायक ने मंत्री को नसीहत भी दी कि मंत्री या जनप्रतिनिधि का धर्म है की वो लोगों की परेशानियों को सुने. उन्होंने मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी उनके मंत्री कि शिकायत की है. अबकी बार विपक्ष के किसी विधायक ने कमलनाथ के मंत्री को नहीं घेरा, बल्कि एक वो विधायक जिसके सहारे या समर्थन से प्रदेश की सरकार चल रही है. इससे साफ है की मुख्यमंत्री लाख दावे करें, लेकिन हकीकत यही है की उनके मंत्री अपने में मस्त हैं. अब देखना ये होगा की सार्वजनिक तौर पर सामने आई शिकायत के बाद मुख्यमंत्री क्या कदम उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details