दमोह। जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे हिनौता साइलो गेहूं केंद्र के सर्वेयर को धमकाते और गाली देते नजर आ रही हैं. वीडियो में रामबाई सिंह ने सर्वेयर को ईंट मारकर सबक सिखाने की बात भी कही है. विधायक का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रामबाई सिंह का पटवारी को गाली देते हुए वीडियो वायरल मामला जिले के हिनौता साइलो केंद्र का बताया ज रहा है. जहां इस वक्त गेहूं खरीदी का काम चल रहा है. जहां किसानों का आरोप है कि सर्वेयर पैसों की मांग करके उन्हें परेशान कर रहा है. जो पैसा लेने के बाद ही किसानों की फसलों को तौल रहा है. इस मामले की शिकायत जैसे ही विधायक रामबाई सिंह को मिली वे हिनौता के साइले गेहूं केंद्र पर पहुंची.
विधायक ने एक सर्वेयर से बात करते हुए फोन पर किसी से बात कराई तो उसने इसी सर्वेयर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. जिसके बाद विधायक रामबाई सिंह भड़क गई. रामबाई सिंह ने सर्वेयर को पैसा वापस करने की बात कहते हुए उसे ईंट से मारने की धमकी भी दे डाली. इसी दौरान वे केंद्र पर मौजूद पटवारी को भी गालियां देती नजर आई.
यह कोई पहला मामला नहीं है जब रामबाई सिंह इस तरह गाली या धमकाते हुए दिखी हो. इससे पहले भी लगातार उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वे किसानों को धमकाते हुए नजर आईं हैं. रामबाई सिंह का आरोप है कि गेहूं खरीदी केंद्र पर गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है. जिसके लिए वह उनकी मदद करने पहुंची थी.