दमोह। मध्यप्रदेश की सियासत में चर्चित विधायक रामबाई सिंह ने खुद को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का दावा किया है. सकती है. उन्होंने कहा है कि, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दिया है.
विधायक रामबाई ने बीजेपी सरकार में खुद के मंत्री बनाए जाने का किया दावा - शिवराज सिंह
दमोह जिले की पथरिया से विधायक रामबाई सिंह ने शिवराज सरकार में मंत्री बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दिया है.
रामबाई सिंह
रामबाई ने साफ किया कि, पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कभी भी मंत्री बनाने का आश्वासन नहीं दिया था. लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया है, कि वो शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री पद से नवाजी जाएंगी. रामबाई सिंह ने खुलकर कह रही हैं कि, उम्मीद है कि कोरोना संकट के बीच ही बनने वाले मंत्रीमंडल में उन्हें जगह दी जाएगी.
Last Updated : Apr 25, 2020, 9:12 AM IST