मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन - दमोह न्यूज

दमोह जिले में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

Brahman society submitted memorandum
ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 14, 2020, 9:38 PM IST

दमोह।जिले में सर्व ब्राह्मण समाज नेे अपनी मुख्य मांगों को लेकर जबेरा तहसीलदार अरविंद यादव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि भारतीय समाज और संविधान में समानता और सम्मान का अधिकार स्पष्ट है. राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मणों का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है. फिर भी हम उपेक्षित हैं.

ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि उपचुनाव से पूर्व मुख्य मांग में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन सहित गरीब कल्याण ब्राह्मण पुजारियों को संबल योजना में जोड़ा जाए. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में भगवान परशुराम मन्दिर, मंगल भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए. गौमाता की सुरक्षा के लिए गौ-संरक्षण विभाग बनाकर गायों को सुरक्षित किया जाये.

परशुराम जन्मस्थली जाना पाव में परशुराम वैदिक विश्वविधालय की स्थापना की जाए. मन्दिरों की जमीनों की नीलामी पर तत्काल रोक लगाने सहित संस्कृत शिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य किया जाए. इसी तरह आरक्षण और एससी/एसटी एक्ट में कोर्ट का फैसला सर्वमान्य किया जाए. इस अवसर पर ब्राम्हण समाज अध्यक्ष हरिचरण तिवारी, अनुज बाजपेयी, भगवत दुबे,आशीष मिश्रा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details