मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता की विवादित पोस्ट, पीएम और सेना पर किया अमर्यादित कमेंट, मचा सियासी बवाल - एमपी

दमोह में कांग्रेस कार्यकर्ता ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट की है,जिस पर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है.

पोस्ट की तस्वीर

By

Published : Mar 14, 2019, 7:55 PM IST

दमोह। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां जैश-ए-मोहम्मद के लीडर मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया था वहीं अब पार्टी कार्यकर्ता भी इस तरह की टिप्पणी करने लगे हैं. दमोह के कांग्रेस कार्यकर्ता बाबू शर्मा ने फेसबुक पर विवादित वीडियो पोस्ट किया है , जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बाबू शर्मा फेसबुक पर पोस्ट कर भारतीय सेना के लिए विवादित कमेंट लिखे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं. विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस द्वारा खुद ही संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी आईटी सेल ने भी एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर खुद ही आरोपी को सबक सिखाने की चेतावनी दी है.

पोस्ट में कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लिखे होने पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजय टंडन ने कहा है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है पोस्ट करने वाला शख्स किस पोस्ट पर है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे कार्यकर्ता पर पार्टी द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी. ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस ने युवक कि खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details