दमोह। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां जैश-ए-मोहम्मद के लीडर मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया था वहीं अब पार्टी कार्यकर्ता भी इस तरह की टिप्पणी करने लगे हैं. दमोह के कांग्रेस कार्यकर्ता बाबू शर्मा ने फेसबुक पर विवादित वीडियो पोस्ट किया है , जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बाबू शर्मा फेसबुक पर पोस्ट कर भारतीय सेना के लिए विवादित कमेंट लिखे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं. विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस द्वारा खुद ही संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.