दमोह। कोरोना संक्रमण काल में इस बार योग का आयोजन सामूहिक रूप से नहीं हो सका. ऐसे हालात में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय में ही योग प्राणायाम किया. इस दौरान बीजेपी के जिला स्तरीय पदाधिकारी योग करने के उपाय बताते नजर आए.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बीजेपी कार्यालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने किया योग - दमोह बीजेपी ऑफिस में योग
दमोह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए योग किया.
केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर जिला भाजपा कार्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी की मौजूदगी में योग कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी ने बताया कि सांसद बंगले पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. वही उसके बाद जिला भाजपा कार्यालय में सामूहिक योग का आयोजन किया गया.
हालांकि इस योग कार्यक्रम में केवल पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. योग आयोजन में पार्टी पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग करते नजर आए. वही सभी ने योग का संदेश दिया. सामूहिक कार्यक्रम नहीं होने के चलते जिला भाजपा कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों का पालन करते हुए योग कार्यक्रम किया गया. साथ ही लोगों को योग से ही सभी बीमारियों से लड़ने का संदेश भी दिया गया.