दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. बीजेपी सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने आज उप निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की है. इन दिनों चुनाव के दौरान राजनीतिक पारा और भी बढ़ गया है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ अब एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस बार मामला वैभव सिंह से जुड़ा हुआ है. भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के चचेरे भाई वैभव सिंह लोधी, चप्पल चुनाव चिन्ह लेकर दमोह चुनाव मैदान में हैं. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बयान दिया था. जिसके विरोध में आज सांसद प्रतिनिधि मंडल ने उप निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वैभव सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
CM शिवराज सिंह ने मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैंपेन के तहत शुरु किया अभियान
क्या कहा ज्ञापन में
ज्ञापन में कहा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह लोधी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उक्त टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर ल हो रहा है. उनके इस वीडियो और बयान से जाति विशेष में विद्वेष फैलाया जा रहा है. वैभव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.