मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में भी आयोजित होगा बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम, प्रहलाद पटेल ने की लोगों से जुड़ने की अपील

दमोह में भी बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है दमोह सांसद और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने इस कार्यक्रम में लोगों से जुड़ने की अपील की है.

बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल

By

Published : Mar 31, 2019, 6:58 AM IST

दमोह।रविवार को देशभर में बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. दमोह सांसद और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने इस कार्यक्रम में लोगों से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दमोह में यह आयोजन जबलपुर नाका क्षेत्र में किया जाएगा.

दमोह से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने बताया कि पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे है. इसी के तहत में रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की जानकारी सभी लोगों को दे. जबकि उन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए लोगों से अपील की है.

मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम की जानकारी देते बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल।

प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधे कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाला यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें बीजेपी के सभी पदाधिकारी शामिल होगें. लोकसभा चुनाव के नजरिए से यह कार्यक्रम बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details