दमोह।छतरपुर जिले की बकस्वाहा में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटीदार की दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सौरभ पर जमीन विवाद के चलते धारदार हथियार से हमला किया गया था. सौरभ को पहले बकस्वाहा अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बीजेपी नेता सौरभ पाटीदार की इलाज के दौरान मौत, धारदार हथियार से हुआ था हमला
छतरपुर जिले के बकस्वाहा में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटीदार पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिनकी दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
दूसरे जिले का मामला होने के चलते घटना की सूचना छतरपुर पुलिस को दे दी गई है. सौरभ के शरीर पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया है. परिजनों का कहना है कि वह खेत पर पानी देने के लिए गए थे, जहां बगल की जमीन वालों से उनका विवाद हुआ, जिसकी सूचना परिजनों को मिली. जब परिजन वहां पहुंचे तो सौरभ का सिर जमीन में धंसा था और उसके ऊपर पत्थर पड़े थे.
घटना सामने आने के बाद बकस्वाहा में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस भी अलर्ट पर है. फिलहाल दमोह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और इसकी सूचना छतरपुर पुलिस को दे दी है.