दमोह। उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बीजेपी ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. रविवार को शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक ली. बीजेपी इस उपचुनाव में कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है. पार्टी की तैयारियां राहुल सिंह के भाजपा ज्वाइन करते ही शुरू हो गई थी. अधिसूचना जारी होने के बाद उसमें एकाएक गति आ गई है. वरिष्ठ नेताओं के दमोह के दौरे हो रहे हैं और लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है. चुनाव की रूपरेखा तय करने के लिए शहरी विकास मंत्री और चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने रविवार भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली. शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि "वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुरु को चुनाव समिति का संचालक बनाया गया है. दमोह विधानसभा को 32 सेक्टरों में बांटा गया है. जिसमें अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. और वह प्रत्येक सेक्टर के हिसाब से उसके अंतर्गत आने वाली पोलिंग बूथ पर काम करेंगी."
- क्या अपनों पर भरोसा नहीं
चुनाव प्रबंधन एवं कोर कमेटी की बैठक में दमोह के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कम और टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, जतारा, पन्ना और सागर जिले के कार्यकर्ता ज्यादा नजर आए. संभागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया ने तो बाकायदा मंच से यही कहा कि बाहरी क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ता और पदाधिकारी यहां पर कार्यकर्ताओं की मदद करने आए हैं.