दमोह।विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार थमने के साथ ही दमोह में कोरोना संक्रमण का असर दिखना शुरु हो गया है. जानकारी के मुताबिक, दमोह में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 8 मौतें हुई हैं, जबकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने अब तक 6 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है.
दमोह: कोरोना से महिला की मौत, मृतका के भाई ने लगाए बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप - Damoh sp
दमोह में कोरोना से हुई 8 मौतों में से एक मृतका के भाई ने दमोह उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राहुल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. क्षेत्र के सागर नाका निवासी मृतका के भाई ने अपनी बहन की मौत के लिए राहुल सिंह को जिम्मेदार ठहराया है.
कोरोना से मौत : कोरोना ने ली 8 साल के मासूम की जान
- बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप
दमोह में कोरोना से हुई इन मौतों में से एक मृतका के भाई ने दमोह उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राहुल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. क्षेत्र के सागर नाका निवासी मृतका के भाई ने अपनी बहन की मौत के लिए राहुल सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि दमोह में आगामी 17 अपैल को विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसके लिए जिले में लगातार प्रदेश स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था, लगातार पार्टी नेताओं की रैलियां आयोजित हो रही थी और इसका ही नतीजा है कि दमोह में एक दिन में कोरोना संक्रमण से 8 मौतें हुई हैं.