दमोह। सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर पूर्व मंत्री राजा पटेरया के निवास हटा पहुंचे, इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया.
दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, जनता ने कांग्रेस पार्टी को जिताया था क्योंकि भाजपा के कुशासन से जनता ऊब चुकी थी, कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ भी किया, गरीबों को सस्ती बिजली दी, किसानों के बिजली बिल को आधा कर दिया उसके बाद प्रदेश में भू माफिया और जो मिलावटी काम करते थे, उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की, व्यापम घोटाला पर कार्रवाई, सिंहस्थ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की ई-टेंडरिंग पर कार्रवाई, इन सब घोटालों में बीजेपी ने खूब सारा धन कमाया है.