मध्य प्रदेश

madhya pradesh

व्यापम, सिंहस्थ, ई टेंडरिंग घोटालों में जुटाए धन से बीजेपी ने खरीदे हमारे विधायक- दिग्विजय सिंह

By

Published : Dec 1, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 8:19 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर पूर्व मंत्री राजा पटेरया के हटा स्थित निवास पर पहुंचे, इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया. मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया.

दिग्विजय सिंह

दमोह। सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर पूर्व मंत्री राजा पटेरया के निवास हटा पहुंचे, इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया.

दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, जनता ने कांग्रेस पार्टी को जिताया था क्योंकि भाजपा के कुशासन से जनता ऊब चुकी थी, कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ भी किया, गरीबों को सस्ती बिजली दी, किसानों के बिजली बिल को आधा कर दिया उसके बाद प्रदेश में भू माफिया और जो मिलावटी काम करते थे, उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की, व्यापम घोटाला पर कार्रवाई, सिंहस्थ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की ई-टेंडरिंग पर कार्रवाई, इन सब घोटालों में बीजेपी ने खूब सारा धन कमाया है.

कार्रवाईयों से डर गई थी बीजेपी इसलिए गिराई सरकार

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, भाजपा ने इस धन से हमारे विधायकों को खरीदने का काम शुरू किया, जिससे हमारी सरकार नहीं रही, लेकिन लोकतंत्र में इस तरह की घटना पहली बार हुई है. लड़ाई हम लोग लड़ेंगे और जनता के बीच फिर जाएंगे. उन्होंने कहा, भाजपा कमलनाथ सरकार के कामों और सरकार की योजनाओं और कार्रवाईयों से घबरा गई थी. इसलिए भाजपा ने कमाए हुए अकूट धन से कांग्रेस विधायकों को खरीदने का काम किया और कांग्रेस की सरकार गिराई.

Last Updated : Dec 1, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details