दमोह।जबेरा के ग्राम पंचायत बीजाडोंगरी में लाखों रूपए का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने बंद पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला. जिसके चलते ग्रामीणों को सामने पेय जल का संकट आ गया है. छह महीने से अधिका का समय बीत जाने के बाद भी अबतक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया.
दूर लाना पड़ रहा ग्रामीणों को पानी बीजाडोंगरी में लाखों का रूपए का बिजली का बिल बकाया होने पर विभाग ने विद्युत कनेक्शन काट दिया है. जिससे गांव में चलने वाली नल जल योजना का कनेक्शन भी बंद पड़ा है. जिसके चलते ग्रामीमों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.
सौ से ज्यादा नल- जल के कनेक्शन
गांव में 100 से अधिक नल- जल योजना के घरेलू कनेक्शन हैं. जिसमें तीन हजार ग्रामीण रहते हैं. पेयजल आपूर्ति बंद होने से नल जल कनेक्शन धारकों को हर महीने 100 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि 6 महीने पहले नल-जल योजना का ट्रांसफार्मर जल गया और लाखों का बिजली बकाया होने से ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया.
1 लाख रूपए से अधिक का बिल बाकी
तेजगढ़ विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 3 साल से ग्राम पंचायत के द्वारा बिजली बिल नहीं भरा गया. साथ ही 1 लाख 29 हजार रूपए पंप कनेक्शन का बिल बकाया है. बिल जमा करने के बाद ही ग्राम पंचायत को नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि एक महीने पहले ही नल जल योजना को चालू करने के नाम पर पैसे वसूल लिए गए हैं.