दमोह। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की है. पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.
बाइक चोर गैंग का हुआ पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - in charge Rajesh Mishra
लिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पथरिया और कई जगहों पर चोरी की वरदातों को अंजाम के चुके हैं.
दमोह
पथरिया थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक व्यक्ति थाने में अपनी बाइक चोरी की शिकायत की थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने ओमकार रजक और लल्लू रजक को हिरासत में लेकर पूछताछ की चोरी की सभी वारदातों का पर्दाफाश हुआ.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.आरोपियों ने बताया कि वो पथरिया और कई जगहों पर चोरी की वरदातों को अंजाम के चुके हैं.