मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाकः बस से टकराई बाइक, हादसे में पिता-पुत्र और दामाद की मौत - Damoh Road Accident

दमोह में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मरनेवाले एक ही परिवार के थे. बस और बाइक की टक्कर के कारण ये हादसा हुआ.

Damoh Road Accident
बस से टकराई बाइक

By

Published : Dec 25, 2021, 7:03 PM IST

दमोह।एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र और दामाद शामिल है. बस से बाइक की टक्कर से ये हादसा हुआ है.

सड़क हादसे में तीन की मौत

जबेरा- जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा सिग्रामपुर के बीच शनिवार की दोपहर हुए रोड एक्सीडेंट ने एक परिवार की खुशियां छीन ली. दरअसल दमोह से जबलपुर जा रही एक बस के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गई. इस पर तीन लोग सवार थे. बस की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों के सिर सड़क की डिवाइडर से टकरा गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक ही परिवार के थे सभी

बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग एक ही परिवार के थे. और मरने वालों में पिता-पुत्र और दामाद है. सभी शाहीगढ़ छतरपुर क्षेत्र के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने परिवार को हादसे की जानकारी दे दी है. तीनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. पुलिस ने बस चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details