मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में बीजेपी का दम दिखाएंगे राहुल सिंह, सीएम ने सौंपी कमान - उपचुनाव प्रत्याशी

सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दमोह का दौरा किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आगामी समय में दमोह में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए राहुल सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा करते हुए जनता से उन्हें जीत दिलाने की बात कही.

damoh news, shivraj singh chouhan
दमोह से राहुल सिंह होंगे उपचुनाव प्रत्याशी

By

Published : Feb 27, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 10:56 AM IST

दमोह।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ आज दमोह पहुंचे. उन्होंने दमोह में मेडिकल कॉलेज सहित 482 करोड़ रुपए से अधिक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया. इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दमोह विधानसभा उप चुनाव के लिए राहुल सिंह को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं दमोह में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी. बता दें राहुल सिंह दमोह से निर्वतमान विधायक हैं. और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. इसके बाद से ही उन्हें आगामी दमोह उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे.

  • 20 लाख किसानों को 400 करोड़ की सौगात

सीएम शिवराज ने विभिन्न स्कूलों के उन्नयन, नई शालाओं के निर्माण, सड़कों के निर्माण, पुलों के निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य सहित 482 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया. वहीं बटन दबाकर उन्होंने प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ रुपए की राशि भेजी. साथ ही उन्होंने शिवपुरी, देवास, सिवनी, सतना सहित 5 जिलों के किसानों से वर्चुअल संवाद किया.

  • दलित के घर सीएम ने किया भोजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर का भोजन सुभाष कॉलोनी मन्नूलाल अहिरवार के घर किया. भोजन करने के बाद उन्होंने परिजनों से हाल-चाल जाना और उनकी समस्याएं भी सुनी. अपनी बेबाक बोल के लिए मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय तहसील ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस प्रदेश और देश का विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है. भाजपा के राज में सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी मिली और आज देश प्रदेश के बड़े हिस्से में सिंचाई हो रही है. केन और बेतवा नदी को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जब तक प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब तक उन्होंने प्रदेश की तमाम योजनाएं बंद कर दी थी. न किसानों का कर्ज माफ हुआ, न बेटियों को विवाह के लिए ₹51,000 की राशि दी गई और न बेरोजगारों को भत्ता दिया गया.

  • रामबाई ने बीजेपी से बढ़ाई नजदीकियां

पथरिया से बसपा की विधायक रामबाई परिहार पूरे समय शिवराज सिंह चौहान के साथ रहीं. यहां तक कि वह उनके साथ भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में भी पहुंच गई. दूसरे पंक्ति में राहुल सिंह के ठीक पीछे बैठी रहीं. माना जा रहा है कि जिस तरह से रामबाई भाजपा से अपनी नज़दीकियां बढ़ा रहीं हैं. वह निकट भविष्य में भाजपा में शामिल भी हो सकती हैं. इस बात के संकेत वह पहली भी दे चुकी हैं.

  • राहुल सिंह उप चुनाव के लिए प्रयाशी घोषित

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आम जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव में राहुल सिंह आपके प्रत्याशी होंगे और आप ताली बजाकर हाथ खड़े करके राहुल सिंह अपना आशीर्वाद प्रदान करें और उन्हें विजय बनाएं . मुझे विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जी जान से काम करेगा और दमोह विधानसभा में राहुल सिंह को जीत दिलाएगा. केवल राहुल सिंह ही नहीं बल्कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा को भी जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब पूरे देश में भाजपा की सरकार है जो राज्य रह गए हैं जैसे पश्चिम बंगाल, आसाम, तमिलनाडु आदि में भी शीघ्र ही अब भाजपा की सरकार होगी.

12 मार्च को दमोह में सीएम कमलनाथ की सभा, लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहला दौरा

  • भू-माफिया को जमीन में गाड़ देंगे-सीएम

अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हम भू माफियाओं को जमीन में गाड़ देंगे. किसी भी तरह का कोई माफिया प्रदेश में बच नहीं पाएगा. चिटफंड कंपनियों पर हमने शिकंजा कस दिया है और करोड़ों रुपए लोगों के वापस कराए हैं. उन्होंने एसपी और कलेक्टर को पास बुला कर इस संबंध में पूछताछ की साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि यदि एक भी शिकायत मिली कि किसी का पैसा चिटफंड कंपनी खा गई है या पैसा वापस नहीं मिला है. तो वह उन्हें छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि जिसका भी आवेदन आता है. सबसे पहले उसका पैसा वापस कराया जाए और कोई आनाकानी करता है तो संबंधित व्यक्ति को सीधा जेल भेज दिया जाए.

Last Updated : Feb 28, 2021, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details