दमोह।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ आज दमोह पहुंचे. उन्होंने दमोह में मेडिकल कॉलेज सहित 482 करोड़ रुपए से अधिक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया. इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दमोह विधानसभा उप चुनाव के लिए राहुल सिंह को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं दमोह में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी. बता दें राहुल सिंह दमोह से निर्वतमान विधायक हैं. और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. इसके बाद से ही उन्हें आगामी दमोह उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे.
- 20 लाख किसानों को 400 करोड़ की सौगात
सीएम शिवराज ने विभिन्न स्कूलों के उन्नयन, नई शालाओं के निर्माण, सड़कों के निर्माण, पुलों के निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य सहित 482 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया. वहीं बटन दबाकर उन्होंने प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ रुपए की राशि भेजी. साथ ही उन्होंने शिवपुरी, देवास, सिवनी, सतना सहित 5 जिलों के किसानों से वर्चुअल संवाद किया.
- दलित के घर सीएम ने किया भोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर का भोजन सुभाष कॉलोनी मन्नूलाल अहिरवार के घर किया. भोजन करने के बाद उन्होंने परिजनों से हाल-चाल जाना और उनकी समस्याएं भी सुनी. अपनी बेबाक बोल के लिए मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय तहसील ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस प्रदेश और देश का विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है. भाजपा के राज में सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी मिली और आज देश प्रदेश के बड़े हिस्से में सिंचाई हो रही है. केन और बेतवा नदी को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जब तक प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब तक उन्होंने प्रदेश की तमाम योजनाएं बंद कर दी थी. न किसानों का कर्ज माफ हुआ, न बेटियों को विवाह के लिए ₹51,000 की राशि दी गई और न बेरोजगारों को भत्ता दिया गया.
- रामबाई ने बीजेपी से बढ़ाई नजदीकियां