दमोह।ग्राम हरदुआ सुमेर सिंह के ग्रामीणों को एसपी के नाम ज्ञापन देना भारी पड़ गया. ज्ञापन सौंपने से नाराज बीट प्रभारी एसआई ने ग्रामीणों को धमकी (SI Threatens Villagers) दे डाली. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसपी से मदद की गुहार (Request for Help from SP) लगाई. दरअसल जबेरा पुलिस थाना (Jabera Police Station) के ग्राम हरदुआ सुमेर सिंह में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
इसके बाद इन ग्रामीणों ने एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब के कारोबार को बंद करवाने की मांग की. ग्रामीण ज्ञापन सौंपने के बाद जब वापस गांव लौटे, तो बीट प्रभारी एएसआई ने गांव पहुंचकर महिलाओं सहित सभी को घर में शराब रखवा कर केस में फंसाने का की धमकी दे डाली. इसके साथ ही बीट प्रभारी ने ग्रामवासियों के साथ अभद्रता भी की.
पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
बीट प्रभारी की धमकी से डरे ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बता दिया. साथ ही एक आवेदन देकर बीट प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन ग्रामीणों के साथ जबेरा जनपद सदस्य सचिन मोदी, कांग्रेस नेता गौरव पटेल, रजनी ठाकुर, नितिन मिश्रा मौजूद रहे. उन्होंने भी एसपी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.