मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब की शिकायत करने पर बीट प्रभारी ने ग्रामीणों को दी धमकी, एसपी की शरण में पहुंचे पीड़ित - SI threatened villagers

अवैध शराब (Illicit Liquor) की शिकायत करने पर बीट प्रभारी एसआई ने ग्रामीणों को झूठे मामले में फसाने की धमकी दे डाली. ऐसे में पीड़ित ग्रमीण एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे. एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

SI threatened villagers
एसआई ने ग्रामीणों को दी धमकी

By

Published : Oct 8, 2021, 8:51 PM IST

दमोह।ग्राम हरदुआ सुमेर सिंह के ग्रामीणों को एसपी के नाम ज्ञापन देना भारी पड़ गया. ज्ञापन सौंपने से नाराज बीट प्रभारी एसआई ने ग्रामीणों को धमकी (SI Threatens Villagers) दे डाली. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसपी से मदद की गुहार (Request for Help from SP) लगाई. दरअसल जबेरा पुलिस थाना (Jabera Police Station) के ग्राम हरदुआ सुमेर सिंह में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

इसके बाद इन ग्रामीणों ने एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब के कारोबार को बंद करवाने की मांग की. ग्रामीण ज्ञापन सौंपने के बाद जब वापस गांव लौटे, तो बीट प्रभारी एएसआई ने गांव पहुंचकर महिलाओं सहित सभी को घर में शराब रखवा कर केस में फंसाने का की धमकी दे डाली. इसके साथ ही बीट प्रभारी ने ग्रामवासियों के साथ अभद्रता भी की.

पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बीट प्रभारी की धमकी से डरे ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बता दिया. साथ ही एक आवेदन देकर बीट प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन ग्रामीणों के साथ जबेरा जनपद सदस्य सचिन मोदी, कांग्रेस नेता गौरव पटेल, रजनी ठाकुर, नितिन मिश्रा मौजूद रहे. उन्होंने भी एसपी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.

आबकारी विभाग के नए नियम की पड़ताल! कुछ ही दुकानों पर शराब के साथ मिल रहा बिल, विक्रेता मेंटेन कर रहे रजिस्टर

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

ग्रामीणों ने शिकायत की है कि हमारे क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. शिकायत पर पुलिस क्षेत्र में जांच करवाएगी. यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही ग्रामीणों ने बीट प्रभारी के खिलाफ भी शिकायत की है. हम उसकी भी जांच करवाएंगे.

- डीआर तेनीवार, एसपी, दमोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details