दमोह। प्रदेश में अवैध खनन पर सख्ती के निर्देश मिलने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं. जिले भर में लगातार कार्रवाई कर रेत के अवैध परिवहन पर लगाम कसने की कवायद चल रही है. सोमवार को दमोह जिले के बटियागढ़ थाना पुलिस ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए एक जेसीबी मशीन सहित तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया है.
दमोह: बटियागढ़ पुलिस की खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई - Big action of Batiyagarh police
अवैध खनन को लेकर दमोह जिले की बटियागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जहां लाखों की मशीनरी सहित हजारों की मुरम भी जब्त की गई है. वहीं तीन आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है.
बटियागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बटियागढ़ थाना अंतर्गत तिंदुआ गांव में अवैध रूप से पंचायत के निर्माण कार्य के लिए मुरम को खोदा जा रहा था. साथ ही तीन ट्रैक्टर ट्रालियों से परिवहन किया जा रहा था, जिसके चलते बटियागढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी मशीन सहित तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा, लगातार आगे भी कार्रवाई की जाएगी. बटियागढ़ क्षेत्र में लगातार अवैध खनन चल रहा है, खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन करने में लगे हुए थे, जिसकी शिकायत लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.