दमोह। लॉकडाउन में अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान हो रहा है तो वो हैं मजदूर, मजदूरों का एक ऐसा ही वर्ग है वंशवर्ती समाज, जो शादी विवाह में उपयोग होने वाले बांस का सामान बनाता है. लेकिन लॉकडाउन में शादियां बंद हैं जिससे इन लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. इन मजदूरों का कहना है कि वे कर्ज में भी डूब गए हैं, क्योंकि इस बार उन्होंने जो सामान बनाया था, वह बिक नहीं रहा है. ऐसे में इस मजदूर वर्ग ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
बांस से निर्मित टोकनी, पंखा, सूपा, डलिया, चुलिया सहित कूलर में उपयोग होने वाली खस की जाली का निर्माण वंशवर्ती समाज के मजदूर करते हैं. विशेष रूप से शादी में बांस से बनी सामग्रियों का इस्तेमाल शुरु होता है. भारतीय संस्कृति के अनुसार इनके द्वारा निर्मित की गई सामग्री शुभ मुहूर्त में उपयोग की जाती है. लॉकडाउन के कारण जहां शादी भी प्रभावित हुई है. ऐसे हालात में इन लोगों का व्यवसाय भी चौपट हो गया. अक्षय तृतीया पर भी हजारों की संख्या में होने वाले विवाह इस बार टल गए. जिसका नुकसान इस इस मजदूर वर्ग को हुआ.
कर्ज का बढ़ गया बोझ