मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: रिश्वत लेने के आरोप में बाबू गिरफ्तार, कलेक्टर के नाम पर मांग रहा था पैसे - आरोपी संजीव सोनी

दमोह पुलिस ने कलेक्टर के निर्देश पर रिश्वत मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्वीकृत राशि के एवज में पीड़िता से कल 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.

दमोह

By

Published : May 20, 2019, 7:54 PM IST

दमोह। रिश्वत लेने के मामले में रेड क्रॉस सोसायटी के बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित महिला से हर्निया के ऑपरेशन के लिए स्वीकृत हुई राशि के एवज में कलेक्टर के नाम पर हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई थी.

रिश्वतखोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी एसपी मुकेश अबद्रा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाशंकर कॉलोनी में रहने वाली मीनू सोनी ने कलेक्टर को आवेदन देकर हर्निया के ऑपरेशन के लिए 20 हजार की राशि स्वीकृत कराई थी. कलेक्टर ने मानवता के आधार पर रेड क्रॉस के माध्यम से यह राशि स्वीकृत की थी, लेकिन इस राशि को स्वीकृत करने वाले बाबू संजीव सोनी ने पीड़ित के पास से कलेक्टर के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी. इतना ही नहीं आरोपी बाबू ने खुद के लिए रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपए की मांग की.

पीड़ित महिला ने कलेक्टर के पास पहुंचकर मामले की शिकायत कलेक्टर से कर दी. कलेक्टर ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी बाबू संजीव सोनी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के साथ धारा 420 के तहत कार्रवाई की. वहीं आरोपी संजीव सोनी को न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details