दमोह।दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर के समीप लगातार वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं. धवा लेन के पास सतघटिया पर इस सप्ताह तीसरी बड़ी घटना हुई है. जिसमें ऑटो और जीप की टक्कर होने से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
ऑटो और जीप के बीच जोरदार टक्कर, छह लोग गंभीर रूप से घायल - jabera thana area
दमोह में जबलपुर स्टेट हाईवे पर सतघाटियों में धवा लेन के पास ऑटो में पीछे से जीप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया और तूफान जीप रोड के पास जाकर खड़ी हो गई.
घायलों ने बताया कि चंडी चोपरा निवासी दस्सु अहिरवार अपनी बहू को खमरिया गर्दा सिहोरा लेने के लिए गए थे. साथ ही सिंग्रामपुर से जबेरा अपनी बेटी का इलाज कराकर पवन चौधरी वापस लौट रहा था. तभी अचानक सतघाटियों में धवा लेन के पास पीछे से तूफान जीप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया और जीप रोड के पास जाकर खड़ी हो गई. जिससे ऑटो में सवार पूजा पति पवन चौधरी उम्र 36 साल, दस्सु चौधरी उम्र 56 साल, मोहिनी पिता पवन चौधरी उम्र 15 साल को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में चल रहा है.
सूचना मिलने पर मौके पर डायल 100 पहुंची, साथ ही घायलों को तत्काल ही 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. साथ ही ऑटो सवार अन्य लोगों को साधरण चोटें आने पर सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जीप चालक की तलाश जारी है.