दमोह।बुंदेलखंड की धरा पर मुंबई जैसी फिल्मी दुनिया की कला देखी जा रही है. दमोह जिले के सिग्रामपुर में पर्यटक पॉइंट, हसीन वादियों के बीच और बुंदेलखंडी वातावरण में बुंदेलखंडी वेब सीरीज 'बारात' की शूटिंग की जा रही है. जिसमें रोहिणी नायक प्रड्यूसर की भूमिका निभा रही हैं.
- बुंदेलखंडी भाषा सामने लाने का प्रयास
रोहिणी नायक उनका कहना है कि बुंदेलखंड की सभ्यता, संस्कृति को सहेजने और बुंदेलखंडी भाषा को लोगों के सामने लाने के लिए मेरे पिता मुकेश नायक और हम लोगों ने कहानी को लॉकडाउन में लिखा है. इस फिल्म में पुराने समय में शादियों में होने वाली कॉमेडी को चित्रित किया गया है. यह वेब सीरीज सिग्रामपुर सहित आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ा रही है. हमने इस मूवी में 150 के करीब मध्य प्रदेश के चुनिंदा कलाकारों को लिया है. जो रंगमंच के मंजे हुए कलाकार है. जिसमें 750 लोग क्राउड सीन में ग्रामीण अंचलों के पर्दे पर नजर आएंगे.