दमोह। जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन निष्पतक्ष मतदान कराने के लिए अपनी कमर कस ली है. जिसके लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के भूतल में बने स्ट्रांग रूम में रखे EVM की सुरक्षा में करीब एक दर्जन सशस्त्र बल तैनात किए गए है. जो 24 घंटे EVM की सुरक्षा करेंगे.
दमोह: EVM की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं सशस्त्र बल - ईवीएम की सुरक्षा
कलेक्ट्रेट कार्यालय के भूतल में बने स्ट्रांग रूम में रखे EVM की सुरक्षा में करीब एक दर्जन सशस्त्र बल तैनात किए गए है.
जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जहां ईवीएम का स्ट्रांग रूम निर्मित किया गया है. वहीं चुनाव हो जाने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा जाएगा. साथ ही वहीं पर मतगणना भी संपन्न होती है. बीते कुछ चुनाव से यह व्यवस्था लगातार जारी है.
जिला प्रशासन द्वारा लगातार सुधार के साथ ईवीएम की सुरक्षा किए जाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं लोकसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हो जाने के बाद सभी मशीनों को एक बार फिर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है, और यहां पर 24 घंटे सशस्त्र बल की तैनाती भी रहती है.