दमोह। जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने कहा कि यहां की पुरातात्विक संपदा को राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई बड़ा काम नहीं हुआ. हालांकि पुरातत्व संग्रहालय में बिजली की व्यवस्था कर इस दिशा में एक कदम बढ़ाया गया है.
पुरातत्व संग्रहालय को मिली बिजली की सौगात, अब दुर्लभ धरोहरों का और अच्छे से हो सकेगा दीदार
जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने कहा कि यहां की पुरातात्विक संपदा को राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई बड़ा काम नहीं हुआ. हालांकि पुरातत्व संग्रहालय में बिजली की व्यवस्था कर इस दिशा में एक कदम बढ़ाया गया है.
इस दौरान सांसद प्रहलाद पटेल ने सांसद निधि से निर्मित बिजली पोल और पुरातत्व संग्रहालय में बिजली व्यवस्था का लोकार्पण किया. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दमोह जिला साहित्यिक संपदा में अग्रणी है और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने जरूरी हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं लगातार प्रयासरत हूं, ताकि दमोह की धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके. बता दें कि कई सालों से स्थापित पुरातत्व संग्रहालय को नया रूप देने में सांसद प्रहलाद पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है. इसी कड़ी में अब पुरातत्व संग्रहालय में बिजली की व्यवस्था कराई है. इससे दर्शकों को भी अच्छे तरीके से यहां की जानकारी मिल सकेगी .