मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध,वादाखिलाफी का लगाया आरोप - मानदेय कम किया

कमलनाथ सरकार के खिलाफ दमोह में एक बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लामबंद हो गई है.जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

विरोध करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By

Published : Jul 18, 2019, 6:40 PM IST

दमोह। कमलनाथ सरकार के खिलाफ दमोह में एक बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लामबंद हो गई है.जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.


शिवराज सरकार से हताश हो चुकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका ने अब कमलनाथ सरकार से भी निराशा जताई है. यही कारण है कि कमलनाथ सरकार मानदेय में की जा रही कटौती से नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने उनके साथ छल किया है.

विरोध करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता


कार्यकर्ताओं का कहना है कि वचन पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने का वादा सरकार ने किया था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र का वचन तो पूरा नहीं किया, बल्कि उनका मानदेय कम करके उनको परेशान करने का काम जरूर कर रही है. ऐसे हालात में वे आंदोलन करने को मजबूर हैं. फिलहाल वे कमलनाथ सरकार को ज्ञापन सौंपकर उनका मानदेय यथावत रखे जाने और नियमितिकरण करने की मांग कर रहीं हैं. वहीं उनकी मांग पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details