दमोह।जिले केपथरिया में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के सदस्यों द्वारा पथरिया अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन किया गया है कि पुलिस व्यवस्था जो कि न्याय का नाम है अगर वहीं अपराधिक गतिविधियां करेगा तो आमजन नागरिक फिर कहा न्याय के लिए जाएंगे.
दमोहः कुशवाहा समाज ने सीएम शिवराज के नाम दिया ज्ञापन - Kushwaha Yuva Mahasabha Patharia
दमोह जिले में अखिल भारतीय कुशवाहा युवा महासभा ने अपनी मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है.
अखिल भारतीय कुशवाहा युवा महासभा पथरिया ज्ञापन
आवेदन के माध्यम से कुशवाहा समाज ने कहा है कि सतना जिले के सिंहपुर में पदस्थ टीआई विक्रम पाठक द्वारा लॉकअप में सर्विस रिवाल्वर से राजपति कुशवाहा की हत्या की गई है. जिसका कुशवाहा समाज विरोध करता है. बता दे कि सतना जिले के सिंहपुर थाने में लॉकअप में बंद एक युवक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद से ही यह मामला गर्माया हुआ है. इसी मामले में कुशवाहा समाज ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.