दमोह। दिल्ली और भोपाल में डेरा डाले हुए विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस के सभी दावेदार वापस दमोह लौट आए हैं. उनके साथ ही करीब दर्जनभर पूर्व मंत्री और विधायक भी दमोह पहुंच चुके हैं. जिला कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष अजय टंडन ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने एक टिकाऊ विधायक दिया था, लेकिन उसने करोड़ों रुपए में बूथ बेच दिए. कभी न उखड़ने वाला अंगद का पैर 50 करोड़ रुपए में उठवा दिया है.
- राहुल सिंह ने की जनता से गद्दारी
जिला अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि राहुल सिंह ने दमोह की जनता के साथ और कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है. कांग्रेस का चुनाव हमेशा संगठन ही लड़ता है. यह चुनाव राहुल वर्सेस कांग्रेस नहीं, बल्कि राहुल वर्सेस ऑल है. इस बार का चुनाव टिकाऊ और बिकाऊ ही नहीं बल्कि ईमानदार और बेईमान का भी है. एक बिकाऊ और बेईमान को जनता कैसे सपोर्ट करेगी. कांग्रेस की जीत पर कहा कि हर जिले और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और परिस्थितियां अलग होती है. इसलिए हम ही चुनाव जीतेंगे.
- अब राहुल को हराएंगे
प्रत्याशी की विलंब से घोषणा के सवाल पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को हर खर्च का हिसाब देना पड़ता है. इसलिए कांग्रेस कभी भी पहले प्रत्याशी की घोषणा नहीं करती. 2018 में भी हमने ऐन मौके पर प्रत्याशी की घोषणा की थी और जयंत मलैया को चुनाव हराया था. अब हम राहुल सिंह को चुनाव हराएंगे.