दमोह। कोरोना महामारी का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. वहीं निजी अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं, उनके लिए ऑक्सीजन लाई जा रही है, लेकिन वह भी रास्ते में ही रुक जाती है. जबलपुर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रही एक पिकअप गाड़ी को आज जिला प्रशासन ने पकड़ लिया और कोतवाली थाने में रखवा दिया. अधिकारियों का यह तर्क है कि जिस व्यक्ति ने ऑक्सीजन बुलाई, उसकी शिकायत प्राप्त हुई कि वह सिलेंडरों की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर रहा है. शिकायत कहां से आई और किसने की, इस बारे में अधिकारी कोई खुलासा नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर हाल यह है कि जिन मरीजों ने बाजार से सिलेंडर खरीद लिए हैं. अब उनकी रिफिलिंग नहीं हो पा रही है. लोग सड़कों पर सिलेंडर लेकर घूम रहे हैं.
कोतवाली में रख दी गाड़ी
दरअसल, जबलपुर के एक प्लांट से आज पारस हॉस्पिटल की एक पिकअप गाड़ी ऑक्सीजन के 29 सिलेंडर लेकर दमोह आ रही थी. इसी बीच नायब तहसीलदार विजय साहू ने गाड़ी को दमोह पहुंचने के दौरान ही पकड़ लिया और उसे कोतवाली में रखवा दिया. जब संबंधित व्यक्ति को यह बात पता चली, तो वह कोतवाली पहुंच गया. उसने पूरी जानकारी दी, लेकिन उसके बाद भी गाड़ी नहीं छोड़ी गई.