दमोह। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रथम राजधानी सिंग्रामपुर दौरे की तैयारियां जोरों पर है. सात मार्च को उनका आगमन होना है. इसे लेकर जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव, एसपी हेमन्त चौहान, एसडीएम भारती देवी मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सहित एएसआई और पुरातत्व, वन विभाग के आला अधिकारी सिंग्रामपुर पहुंचे.
राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का अधिकारियो ने लिया जायजा - , Damoh
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दमोह आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. जिले के लिए यह पहला मौका है जब देश के राष्ट्रपति दौरे पर आ रहे हैं. सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रथम राजधानी के संरक्षण और संवर्धन के लिए सिंगौरगढ़ किले के जीर्णोद्धार कार्यका प्रेसिडेंट भूमि पूजन करेंगे.
मंच, पंडाल व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यकर्मों के लिए अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिए. वहीं राष्ट्रपति के आगमन, हेलीपैड स्थल का निर्माण कार्य सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की. हाई स्कूल में बैठक कर आवश्यक बिंदुओं पर विमर्श किया गया. सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने भी रानी दुर्गावती पार्क स्थल पर पत्थर, प्रतिमा के चबूतरे पर नए टाइल्स आदि लगाने का सुझाव दिया.
जिला पंचायत सीईओ ने रानी दुर्गावती पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. पार्क के पीछे हेलीपैड बनाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई साथ ही बूढ़ा गुबरा मिडडे होटल के पीछे तकरीबन 15 से 20 एकड़ भूमि को देखा गया. जहां पर महामहिम के काफिले में आने वाले हेलीकॉप्टरों के हेलीपैड, वाहन पार्किंग व्यवस्था की रूपरेखा बनाई गई. वहीं वन विभाग के विश्राम गृह को पुरातत्व विभाग के हैंड ओवर करते हुए विश्रामगृह की चाबी सौंपी गई. यहां पर राष्ट्रपति के साथ आने वाले अतिथियों के विश्राम की व्यवस्था की जाएगी.