मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यातायात विभाग की कार्रवाई, व्यापारियों और राहगीरों में हड़कंप

दमोह शहर में यातायात विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ, जो व्यापारी रोज जाम लगाते हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है.

Action of traffic department
यातायात विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jun 27, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 2:40 PM IST

दमोह।जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, जिसको लेकर अब यातायात विभाग कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जब तक शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती है, तब ये कार्रवाई जारी रहेगी.

यातायात विभाग की कार्रवाई

शहर में 12 बजे तक अब बाजार खुल रहा है, ऐसे में दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क पर रखकर दुकान खोलते हैं. जिससे यातायात प्रभावित होता है. वाहन चालकों को पार्किंग करने के लिए जगह नहीं मिलती और सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं. यातायात विभाग के द्वारा जहां चार पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दोपहिया वाहनों में भी ताला डालकर जुर्माना वसूला जा रहा है.

यातायात प्रभारी का कहना है कि, यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक व्यापारियों और लोगों की आदतों में सुधार नहीं आ जाता. यातायात व्यवस्था बदहाल है, ऐसे में वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी हर समय समस्याओं का सामना करना होता है. जुर्माने की कार्रवाई के साथ लोगों की आदतों में कुछ समय के लिए सुधार जरूर होता है, लेकिन फिर वही हालात बन जाते हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details