दमोह। जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में एटीएम में ब्लास्ट कर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया है, जहां देर रात आरोपियों ने देवडोंगरा गांव के बाहर स्थित एटीएम में ब्लास्ट कर करीब 5 लाख 96 हजार रुपए निकाल लिए. फिलहाल मौके पर पहुंची एफएसएल, बीडीएस की टीम और पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
विस्फोट कर आरोपियों ने ATM से लूटे लाखों रुपए, पुलिस जांच में जुटी - Devdongra Village
एटीएम को विस्फोट कर आरोपियों ने करीब 5 लाख 96 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों ने ATM से लूटे लाखों रुपए
पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि इस वारदात की जानकारी लगते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपियों ने बारूद लगाकर एटीएम को ब्लास्ट किया था और उसमें रखे करीब 5 लाख 96 हजार रुपये लूटे थे.
Last Updated : Mar 7, 2020, 8:35 PM IST