दमोह। तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में तेंदूखेड़ा से चार किलोमीटर दमोह से तेंदूखेड़ा आ रही, राजकमल बस पिंडरई और तेंदूखेड़ा के बीच पलट गई. इस बस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. जो घटना के वक्त बस में सवार थे. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली कमान
सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा टीआई संधीर कुमार चौधरी मौके पहुंचे और घयालों को तेंदूखेड़ा स्वस्थ केंद्र भेजा. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली. साथ ही घायलों को 108 की मदद से जहां स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली, तो हादसे की जानकारी लेकर मामले की जांच भी शुरू की है.
दमोह से तेंदूखेड़ा जा रही थी बस