दमोह।आजीविका मिशन दमोह के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ने जिले में बन रहे मास्क और सेनेटाइजर की तस्वीरें ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. कोराना वायरस से बचाव के लिए देश में अपने-अपने स्तर पर प्रयास चल रहे हैं.वहीं दमोह जिला प्रशासन ने आवश्यक प्रबंधन में सारी शक्ति झोंक दी है. प्रयासों की इसी कड़ी में आजीविका मिशन के माध्यम से काटन बेस्ड वॉशेबल थ्री प्लाई मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट जैसी सहायक सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा है.
आजीविका मिशन से जिले में 14 केन्द्रों के माध्यम से 156 समूह सदस्य मास्क बनाने का काम कर रहीं हैं और अब तक 50 हजार से अधिक मास्क तैयार कर विभिन्न विभागों एवं समुदाय को उपलब्ध करा चुकी हैं. जिले में स्थित सामुदायिक केन्द्र में सेनेटाइजर एवं पीपीई किट, सेनिटाइजर तैयार करने के लिए अस्थाई कार्यशाला भी स्थापित की गई है. जहां अब तक 3000 लीटर सेनिटाइजर विभागों को उपलब्ध कराया जा चुका है. 300 पीपीई किट का निर्माण प्रगति पर हैं.
हर विकास खंड़ में हो रहा निर्माण