मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी मारकर जेठ ने बहू को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - jabera murder case

दमोह की जबेरा तहसील में एक आदमी ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 14, 2019, 8:37 AM IST

दमोह। जबेरा तहसील की बीड़ी कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पड़ोसी ने घटना की सूचना ने 100 डॉयल को दी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कुल्हाड़ी मारकर जेठ ने की बहू की हत्या

जबेरा थाना प्रभारी आरके गौतम ने बताया कि 100 डॉयल पर एक महिला अंजली की हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा अंजली का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. जिसके आस-पास मृतका के बच्चे रो रहे थे. मृतका की बेटी ने बताया कि उसके बड़े पापा ने मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और खेत की तरफ भाग गये हैं.


पुलिस ने आरोपी उम्मी उर्फ उमेश घोषी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी और 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बीते दिन कोर्ट में पेश किया गया. ये पूरी कार्रवाई दमोह एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details